Zee Khabar

Search
Close this search box.

Petrol July Rule : अब इस राज्य में नहीं मिलेगा 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को पेट्रोल डीजल! जानें जल्दी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक जुलाई से 18 साल से कम उम्र के छात्रों को दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल पंपों से डीजल या पेट्रोल नहीं मिलेगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस नियम को लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस संबंध में पेट्रोल पंपों पर नोटिस भी चिपकाए जाएंगे।

दिशानिर्देश जारी

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा निदेशक, पुलिस महानिदेशक, खाद्य रसद विभाग के आयुक्त, परिवहन आयुक्त और अपर पुलिस महानिरीक्षक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।

आयोग की चिंता

हाल ही में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बैठक आयोजित कर नाबालिगों द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जताई थी। आयोग ने इस मुद्दे पर सभी संबंधित विभागों के साथ 6 जून को बैठक की थी, जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।

नाबालिगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। सरकार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास

सरकार का यह कदम नाबालिगों द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सभी विभागों को निर्देश जारी

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी ने इस संबंध में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा निदेशक, पुलिस महानिदेशक, खाद्य रसद विभाग के आयुक्त, परिवहन आयुक्त और अपर पुलिस महानिरीक्षक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पेट्रोल पंपों पर नोटिस चस्पा किए जाएंगे

इस नए नियम को लेकर सभी पेट्रोल पंपों पर नोटिस चस्पा किए जाएंगे, ताकि लोग इस फैसले से अवगत हो सकें और इसका पालन कर सकें।

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
WhatsApp Icon Telegram Icon