TRAI New Rule : सभी सिम कार्ड वाले को ट्राई ने दिया बड़ा तोफा यहाँ देखें सभी ग्राहकों
TRAI के द्वारा सिम टेलीकॉम प्राइवेट कंपनियों को लेकर नया नियम लागू किया गया है जिससे आम लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलने जा रहे हैं 120 करोड़ से ज्यादा ऐसे यूजर्स है जो सिम कार्ड को इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह देखा गया कि करीब 15 से 20 करोड़ ऐसे यूजर है जिसके पास छोटा स्मार्टफोन है और वह केवल कॉलिंग के लिए रिचार्ज प्लान करवाते हैं ऐसे में मजबूर में उन्हें डाटा के साथ कॉलिंग वाला रिचार्ज करना पड़ता है जिसको लेकर ट्राई के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है जिसके बाद से लोगों को काफी राहत मिलने वाला है अगर आप लोग भी एयरटेल जिओ या वोडाफोन आइडिया किसी भी टेलीकॉम प्राइवेट कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप आपको राहत मिलने वाला है कैसे मिलेगा पूरी जानकारी नीचे बताइ गई है।
TRAI New नियम लागू
ट्राई के द्वारा यह कहा गया है की जो भी ऐसे लोग हैं जो केवल अपने कॉलिंग के लिए रिचार्ज प्लान करवाते हैं उनके लिए जबरदस्ती डाटा का प्लान इंक्लूड नहीं होना चाहिए यानी यू कहा जाए तो आप आपको केवल कॉलिंग का ही रिचार्ज प्लान मिलेगा और यह प्लान पूरे 365 दिनों के लिए दिया जाएगा इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ₹10 का सबसे छोटा वाला रिचार्ज प्लान भी होना जरूरी है कई ऐसे लोग हैं जो मजबूरन में डाटा के साथ कॉलिंग का रिचार्ज पर करवाना पड़ता है जिनके पास छोटा फोन है या फिर जो लोग दोषी में इस्तेमाल करते हैं एक में केवल कॉलिंग के लिए ही रिचार्ज करवाते हैं उन लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाले हैं अब आपको केवल कॉलिंग का ही रिचार्ज करवाना होगा और राहत मिलेगी ।
● वॉयस और एसएमएस के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) अनिवार्य करना, ताकि उपभोक्ताओं को सामान्य रूप से उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल सके और उपभोक्ताओं के कुछ वर्गों, विशेषकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिल सके /
● उपभोक्ताओं के लाभ के लिए एसटीवी और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की वर्तमान मे लागू वैधता अवधि की सीमा नब्बे (90) दिनों से बढ़ाकर तीन सौ पैंसठ (365) दिन कर दी गई है/
● ऑनलाइन री-चार्ज की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए भौतिक रूप में मौजूद वाउचरों की कलर कोडिंग को समाप्त कर दिया गया है/
● टीटीओ (50वां संशोधन) आदेश 2012 द्वारा प्रदत्त 10 रुपए मूल्यवर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर के अधिदेश को यथावत रखते हुए, केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रुपए मूल्यवर्ग और उसके गुणकों के मूल्यवर्ग को आरक्षित करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है/