JIO जिओ का नई फ़ोन 5g फ़ोन जल्द भारत मे एक शानदार फ़ोन लांच होने जा रहा है बताया जा तह है इस फ़ोन में लंबी बेटरी के साथ fast चार्जिंग का वाला फ़ोन सस्ते में लांच होने वाला है यह फ़ोन कब लांच किनती कीमत क्या क्या फीचर्स मिल सकता है नीचे बताया गया है
Jio Phone 5G Specification (लीक)
- 6.5″ HD+ Display
- 13MP + 2MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 4GB RAM
- 32GB Storage
- Pragati OS
- Qualcomm Snapdragon 480
- 5,000mAh Battery
अभी तक सामने आए लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार Jio Phone 5G को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली स्क्रीन होगी जो ग्लास प्रोटेक्शन प्राप्त होगी। पवार बैकअप के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है।