Zee Khabar

Search
Close this search box.

Vivo Smartphone: मिडिल क्लास लोगों के लिए Vivo ने लॉन्च किए अपने 3 नए स्मार्टफोन, कीमत भी है कम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Vivo Smartphone: वीवो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं। Vivo Y200 GT, Vivo Y200t और Vivo Y200 को कंपनी की Y सीरीज़ के नवीनतम प्रवेशकों के रूप में सोमवार को लॉन्च किया गया।

स्मार्टफोन में दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो Vivo Y200 GT Snapdragon 7 Gen 3 SoC पर काम करता है, जबकि Vivo Y200t और Vivo Y200 Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ आते हैं। तीनों स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है। तो आइए आपको Vivo Y200 GT के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

वीवो Y200 GT स्पेसिफिकेशन

Vivo Y200 GT OriginOS 4 पर काम करता है। फोन में 6.78 इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4X रैम है। कंपनी का यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिप के साथ आता है।

फ़ोटो और वीडियो के लिए, Vivo Y200 GT में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वीवो का यह नया फोन
यह 512GB तक UFS2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और USB 2.0 है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और डिवाइस फेस रिकग्निशन फीचर को सपोर्ट करता है। हैंडसेट धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP64-रेटेड भी है।

Vivo Y200 GT में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका माप 163.72×75.88×7.98 मिमी और वजन लगभग 194.6 ग्राम है।

वीवो Y200 GT की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y200 GT स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) है। वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) है।

12GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है, जबकि टॉप मॉडल 12GB+512GB की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) है। इसे चीन के बाजार में स्टॉर्म और थंडर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp User व्हाट्सएप पर मैसेज करने के लिए देना होगा इतना पैसा, नया नियम लागू

Ration Card New Rule राशन कार्ड वाले अब होंगे मालामाल पहले ज्यादा लाभ अब ।

BSNL New Plan : बीएसएनएल ने लॉन्च किया 2 नए धांसू प्लान, एयरटेल जिओ की बढ़ा टेंशन

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon