अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो सोना चांदी के दामों में हर दिन बढ़ोतरी होते जा रहा है ऐसे में लोगों को खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है लेकिन आज सरफरा बाजार के में सोना चांदी का रेट गिरने के कारण भारत बाजार में भी सोना चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है और आप लोग भी लेने के लिए सोच रहे हैं या आज का ताजा रेट जानना चाहते हैं तो इसलिए को पड़े पुरी शहर की बारे में जानकारी आपको पता चल जाएगा कि भारतीय बाजार में अलग-अलग शहरों में क्या सोना का रेट है
आज सोना चांदी का रेट क्या है ?
आज सोने की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है 18 काह 10 ग्राम सोने की कीमत 56483 एवं 22 काह 10 ग्राम सोने की कीमत 69050 पाया गया है दूसरी ओर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75310 पाया गया है लगातार पिछले 7 दिनों से सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है ।
सम्बंधित ख़बरें
18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में ₹10 की गिरावट आज देखने को मिला है एक और जहां हर दिन सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा था तो आज गिरावट देखने को मिल रहा है ।
आज सोने की कीमत सभी शहरों का ।
आज आगरा में 18 कैरेट सोने की कीमत ₹66810 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹71700 पाया गया है अहमदाबाद में 18 कैरेट सोने की कीमत ₹66750 और 24 कैरेट ₹71680 रुपया चंडीगढ़ में 18 कैरेट ₹66750 और 24 कैरेट ₹71750 चेन्नई में 18 कैरेट ₹66900 और 24 कैरेट ₹71600 दिल्ली में 18 कैरेट ₹66800 और 24 कैरेट ₹71790 गुड़गांव में ₹71770 24 कैरेट और 18 कैरेट ₹66700 हैदराबाद में 18 कैरेट 672 67250 और 24 कैरेट 71670 जयपुर में 18 कैरेट ₹66700 और 24 कैरेट ₹71790 कोलकाता में 18 कैरेट ₹66800 और 24 कैरेट ₹71730 मुंबई में 18 कैरेट ₹66900 और 24 कैरेट ₹71710 पाया गया है ।
चांदी का रेट आज का
चांदी की की कीमत 92100 per kg पहुंच चुका है चांदी की कीमत में प्रति 1kg 3450 का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद से 92100 पहुंच गया है अगले सप्ताह तक सोना चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी सरफरा बाजार में देखने को मिल सकता है ।
शुद्ध सोने की पहचान कैसे करें ।
सोना खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी का चेक जरूर करें और सोना पर सरकारी होलोमार्क्स का चिह्न जरूर चेक करें । 24 कैरट सोना 999 और 23 कैरेट 958 और 22 कैरट 916 और 18 कैरेट पर 750 लिखा हुआ रहता है । दूसरी और 24 कैरेट सोना 99.9% होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है ।