Zee Khabar

Search
Close this search box.

Sarso tel Sasta : सरसों तेल के दामों में आई भारी गिरावट जाने क्या है आपके शहर का भाव

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

सरसों तेल के लेकर अभी-अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है अगर आप लोग भी अपने बिहार में सरसों तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके दामों में गिरावट देखने को मिला है जिसके बाद से सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दे रहा है जहां महंगाई ऊपर की ओर बढ़ रही है वही खाने पीने वाली चीज में अगर गिरावट आती है तो लोगों को काफी राहत मिलता है किसी भी सरसों तेल लगभग हर घरों में इस्तेमाल किया जाता है खाने बनाने के लिए तो चलिए जानते हैं क्या है अभी सरसों तेल का भाव आपके शहर का ।

सरसों तेल दोबारा हुआ सस्ता

सरसों तेल के दामों में ₹20 की गिरावट के साथ सरसों तेल एक लीटर 140 रुपए में उत्तर प्रदेश में मिल रहा है इसके साथ ही सहजपुर में 143 रुपए प्रति लीटर सरसों तेल नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार झारखंड गुजरात एवं दिल्ली में भी सरसों तेल की कीमत लगभग 140 रुपए से लेकर 150 रुपए के बीच में बिक रहा है भारतीय बाजार में लगभग 140 150 के बीच में सरसों तेल मिल रहा है ।

₹70 के गिरावट अब तक वैश्विक स्तर पर

एक समय पर जब हमारे देश में लॉकडाउन लगा था तब सरसों तेल की कीमत लगभग ₹200 पर कर चुका था कई जगह पर 210 तो ₹220 में मिल रहा था उसके बाद से लगा था सरसों तेलों में गिरावट के बाद अब सरसों तेल फिर से गिरावट देखने को मिल रहा है अब 733 कुल मिलाकर 140 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है यानी यू कहा जाए तो 70 डिग्री गिरावट के साथ आपको सरसों तेल मिल रहा है आने वाले दिनों में बताया जा रहा है कुछ और गिरावट देखने को मिलेंगे ।

मौका हादसा निकल जाए करें खरीदारी

अक्सर लोग सस्ते दामों में खाने पीने वाली चीज एवं मसाले जरूर खरीदने हैं ऐसे में सरसों तेल की कीमत में अभी गिरावट है तो आप लोग भी अपने किचन में अगर आपका सरसों तेल नहीं है तो अभी से ही खरीद कर रख लीजिए क्योंकि आने वाला समय में अगर मांगा होता है तो आपको ही मन के दामों में खरीदना पड़ेगा वर्तमान में गिरावट के बाद लोगों को काफी राहत मिला है ।

 

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon