Zee Khabar

Search
Close this search box.

Manual car Drive Tips: मैनुअल कार चलाते समय न करें ये गलतियां! वरना होगा भारी नुकसान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

भारत में अभी भी मैनुअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है । लोगों का कहना है कि MT कारों को चलाने का अनुभव अलग होता है । हालांकि, मैनुअल कार चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, जिससे आपका ड्राइविंग अनुभव ज़रूर बेहतर होगा और आपकी कार ज़्यादा ईंधन कुशल भी होगी । आइए जानते हैं इनके बारे में ।

क्लच पर पैर न रखें

कई लोगों की आदत होती है कि जब उन्हें clutch दबाने की ज़रूरत नहीं होती, तो वे अपना बायाँ पैर clutch पर रखते हैं । लंबे समय में clutch पर लगाया गया यह हल्का दबाव उसे जला सकता है । इससे कार का क्लच जल्दी खराब हो जाएगा और आपको इसे बदलना पड़ेगा ।

गियर शिफ्टिंग का ध्यान रखें

जब आपको रेड सिग्नल मिले, तो बस कार को न्यूट्रल में डालें और क्लच छोड़ दें । जब लाइट ग्रीन हो जाए, तो कुछ सेकंड बचाने के लिए कार को पहले गियर में रखना बिल्कुल भी उचित नहीं है । इससे आपके गियर और क्लच पर बेवजह असर पड़ता है ।

RPM को समझें

जब आप मैनुअल कार चला रहे हों, तो गियर शिफ्टिंग ही सब कुछ है और सही समय पर गियर शिफ्टिंग करने से आपकी गाड़ी की लाइफ़ बढ़ाने, इंजन की सेहत और ईंधन दक्षता में सुधार करने में मदद मिल सकती है । सामान्य नियम यह है कि गियर को 2,500 और 3,000 RPM के बीच में बदलना चाहिए । हालाँकि यह अभ्यास आपको शुरू में थोड़ा परेशान कर सकता है, लेकिन समय के साथ आपको रेव्स देखने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी । एक बार जब आपको थोड़ा अनुभव हो जाएगा, तो आपके वाहन की आवाज़ आपको बता देगी कि गियर बदलने का सही समय कब है ।

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon