Zee Khabar

Search
Close this search box.

KK New Update के के पाठक का नया ऐलान अब सभी को जानना बेहद जरूरी ।

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Kk पाठक आज बड़ा ऐलान किया गया है इस ऐलान के बाद सरकारी स्कूल में आधारभूत संरचना बदल जायेगा । क्योंकि वर्ष 2024-2025 के लिए 100 करोड़ आवंटित कर दिया गया है । पटना जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के 3486 स्कूलों की आधारभूत संरचना में बदलाव करने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देखने को मिलेगा ।

के के पाठक नया फरमान ।

के के पाठक के नए फरमान के बाद अब सरकारी स्कूल माध्यमिक एवं उच्च माद्यमिक हो पूरी तरह बदल जायेगा । क्योंकि स्कूल निर्माण, प्री-फैब, मुख्य द्वार का निर्माण, स्कूल जीर्णोद्धार, बेंच-डेस्क, फर्नीचर, मध्याह्न भोजन के लिए किचन शेड, स्कूल कैंपस का सौंदर्यीकरण एवं खेल के मैदान को विकसित किया जाएगा।

जारी किया गया राशि किसी अन्य कार्य के लिए इस्तमाल नही किया जाएगा । विभाव का मानना है कि इन राशि को स्कूल में इस्तमाल हो ओर बेहतर हो सके ।

विभाग की ओर से 55 करोड़ रुपये जिला कोषांग के बैंक अकाउंट में दिया गया है और 43.7 करोड़ रुपये काम्प्रिहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) के जरिए दिया गया है।

इन कार्य मे होगा इस्तमाल

जारी किया गया इन पैसा का इस्तमाल इसमें स्कूलों के जीर्णोद्धार व इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के अलावा शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ती, विद्युतीकरण, चहारदीवारी, प्रयोगशाला व कक्षा, प्रधानाध्यापक कक्ष, नया पानी का बोरिंग, उपस्कर की खरीदारी, आइसीटी लैब और लाइब्रेरी की व्यवस्था करने में विभाग द्वारा दी गई राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। । 

कई जगह पे यह देख गया है कि सरकारी स्कूल की एस्थति खराब हो गया है कई स्कूल बाथरूम और स्कूल के दरबाजे ख़राब एवं रसोई घर , खेल परिआर अच्छे नही जिसको सुधार किया जाएगा जिसका लाभ बच्चो को सीधे सीधे मिलेगा ।

Also Read…

Bihar Land New Rlue : जमीन विवाद मामलों में सरकार का नया ऐलान मिली राहत

Bihar Police Exam Admit Card date बिहार पुलिस नई परीक्षा पर नई अपडेट आई !

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon