Zee Khabar

Search
Close this search box.

BPSC Shikshak Bharti Paper बीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर हुआ था लिक जाने मामला !

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
BPSC Shikshak Bharti Paper

BPSC Shikshak Bharti Paper बीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर हुआ था लिक जाने मामला !

बिहार लोकसभा आयोग के द्वारा शुक्रवार को परीक्षा लिया गया था यह परीक्षा में लाखों संख्या में बच्चे शामिल हुए थे परीक्षा के बाद पेपर लीक का मामला दिखाई दे रहा है जिसके बाद से परीक्षा को रात करने को लेकर मांग उठ रही है तो क्या परीक्षा रद्द किया जाएगा दोबारा से परीक्षा कब होगी पूरी जानकारी आपको देंगे

15 मार्च को ली गई बीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र 1 दिन पहले ही वायरल होने के कारण की जांच में हजारीबाग में छापेमारी के दौरान राशन पत्र बीएससी कार्यालय के मिलान किया गया तो प्रश्न पत्र मिल रहा था जांच एजेंसी के द्वारा शनिवार को हजारीबाग में 270 अभी हाथी के संगठित वीरों के सदस्यों से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान या पता चला कि की तृतीय चरण के प्रश्न पत्र पेन ड्राइव में 14 मार्च को ही उपलब्ध करा दिया गया था जबकि परीक्षा 15 मार्च को होना था संगठित गिरोह एवं सदस्य ने प्राचीन पत्र का प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को अलग-अलग समूह में उत्तर प्रदान करके उपलब्ध कराया गया था !

 

BPSC Shikshak Bharti Paper
BPSC Shikshak Bharti Paper

 

जांच एजेंसी जांच एजेंसी के द्वारा हजारीबाग में छापामारी गिरोह की सदस्यता एवं परीक्षार्थी के पास विभिन्न प्रश्न पत्र एवं प्रवेश पत्र का मूल प्रमाण पत्र ₹50000 ब्लैक चेक और लगभग 50 मोबाइल लैपटॉप प्रिंटर पेन ड्राइव आदि बरामद किया गया है संगठित गलो ने परीक्षा से पहले उत्तर सहित प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी 10 लख रुपए में डील किया गया था जिसका प्रमाण इयोयू के पास है ।

10 लाख में हुआ था दिल गिरोह पकड़ा गया

15 मार्च को ली जाने वाली परीक्षा से 2 दिन पहले हैं यानी 13 मार्च को गोपनीय सूचना मिला था शिक्षक भर्ती परीक्षा परसनपथ उत्तर मुहैया कराने के बदले में 10 लख रुपए की परीक्षार्थी समूह किया गया था जांच टीम ने बताई की पटना के करबिगहिया इलाके में छापामारी की जिसमें सॉल्वर एवं शिक्षा के विद्यार्थी को भी पकड़ा गया जिसके बाद बहुत सारे अभिलेख भी व्यक्त किए गए बताया जा रहा है कि सैकड़ो संख्या में अभ्यर्थी को स्कॉर्पियो एवं बस एवं झारखंड के हजारीबाग ले गया गया है जहां होटल में कोहिनूर में धारा कर अभ्यर्थी को पेपर प्रश्न को रटवाया गया इसके बाद जांच टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से सुबह 5:00 बजे हजारीबाग में होटल मैरिज में छापेमारी किया गया उसके बाद 270 शिक्षक अभ्यर्थी को संगठित सदस्य को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रहा है ।

ये भी पढ़ें: Bihar Police Exam Date 2024 : बिहार पुलिस नई परीक्षा तिथि ऑफिशल नोटिफिकेशन हुआ जारी ।

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon