Zee Khabar

Search
Close this search box.

Bihar New Vacancy : बिहार में निकला 5 लाख से ज्यादा पदों पर बहाली बेरोजगारों को मौज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अलग-अलग पदों खाली पदों की विवरण को मांग किया गया है जिसके बाद तुरंत अलग-अलग पदों पर वैकेंसी को निकाला जा रहा है आप सभी को बता दे कि इस बार 5 लाख से भी ज्यादा पदों जो खाली है उसको भरा जाएगा और इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है ।।

10 लाख नौकरी का किया था वादा पूरा करने की तैयारी ।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था इस वादे को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार के द्वारा कब आए शुरू कर दिया गया है विभिन्न पदों पर सरकारी विभागों में रिक्त पदों को बंपर बहाली निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य विभाग एवं विभिन्न विभागों में चार लाख 72976 पदों पर जानकारी सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है विभिन्न सरकारी विभागों में करीब पौने 5 लाख पद पड़े हुए हैं जिनको भरने की तैयारी शुरू किया जाएगा ।

जल्द शुरू होगी बहाली प्रक्रिया :

बहाली की प्रक्रिया अलग-अलग पदों पर किया जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज्यादा पद निकाले जाएंगे वह स्वास्थ्य विभाग में 65000 जबकि गृह विभाग में 40000 नौकरी पद खाली है आने वाले भारतीयों को भरा जाएगा इसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू किया जा रहा है ।

इन पदों पर भरा जाएगा बहाली ।

शिक्षा विभाग 2 लाख 17 हजार 591,
स्वास्थ्य विभाग 65, 734
गृह विभाग 41, 414
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग। 15,214
जल संसाधन विभाग 13,712
ग्रामीण विकास विभाग 11, 784
समाज कल्याण विभाग 10844
परिवहन विभाग 7521
लघु जल संसाधन विभाग 7548
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग 7163
विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग 6688
खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण 6261
पंचायती राज विभाग 5551
कृषि विभाग 3015
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 4814
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग 762
भवन निर्माण विभाग 3828
मंत्रिमंडल सचिवालय 2994
वाणिज्य कर विभाग 1479
सहकारिता विभाग 216
आपदा प्रबंधन विभाग1065
निर्वाचन विभाग25
ऊर्जा विभाग5563
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग2520
वित्त विभाग 1504
सामान्य प्रशासन विभाग 3845
उद्योग विभाग 677
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 1074
सूचना प्रावैधिकी विभाग 31
श्रम संसाधन विभाग 5039
विधि विभाग128
खान एवं भूतत्व विभाग 301
गन्ना उद्योग विभाग1096
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 430
संसदीय कार्य विभाग17योजना एवं विकास विभाग3128
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 218
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग 2081
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 15,214
पथ एवं निर्माण विभाग 2465
ग्रामीण कार्य विभाग 3346
नगर विकास आवास विभाग1948
पर्यटन विभाग 91
निगरानी विभाग361

Sharwan Gupta  के बारे में
Sharwan Gupta पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। उभरती वेबसाइट zeekhabar.org में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - zeeresult90@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon