सरफरा बाजार में सोना चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है इस महीने यानी जुलाई के महीने में शादियों को त्यौहार है लोग सोना खरीदने के लिए इंतजार कर रहे थे तब आपका इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है क्योंकि अब आप लोगों को सपने सोना खरीदने का तैयारी कर लीजिए और अपने नजदीकी बाजार से जाकर खरीद लीजिए चलिए जानते हैं सोना चांदी का क्या रेट है आपके शहर का वर्तमान में ।
सोना चांदी वर्तमान रेट जाने
भारतीय बाजार राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम ₹72,410 पाया गया है वहीं दूसरी ओर मुंबई में कीमत ₹72,270 प्रति 10 ग्राम पाया गया है चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिला है चांदी प्रति किलो ₹89,900 प्रति पाया गया है ।
सोना चांदी रेट शहर का
सम्बंधित ख़बरें
मुंबई में 22 कैरेट सोना ₹65990 और 24 कैरेट सोना 71990 पाया गया है ।
चेन्नई में सोना 22 काह 66590 रुपया और 24 काह 72650 रुपए पाया गया है ।
दिल्ली में 22 कैरेट सोना 66140 और 24 कैरेट सोना 72140 रुपए पाया गया ।
पटना में 22 कैरेट सोना 66 हजार ₹40 और 24 काह 72 हजार ₹40 पाया गया है ।
कोलकाता मैं 22 कैरेट सोना 66990 और 24 कैरेट सोना 71990 पाया गया ।
अपने शहर का रेट इस तरह पता करें
अगर आप लोग भी सोना या चांदी का रेट पता करना चाहते हैं तो इब्ज की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट नहीं जारी किए जाते हैं 22 कैरट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए रेट से मिल जाएंगे इसके अलावा आप लोग लगातार अपडेट पाने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं ।